Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में विकास कार्यों के कारण ट्रेनों का किया गया संशोधित विनियमन
Revised regulation of trains due to development works in Adra Division of South Eastern Railway
JHARKHAND: पुरुलिया सेक्शन में कोटशिला स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग के संबंध में, संशोधित नॉन-इंटरलॉकिंग (एनआई) कार्य 06.12.2024 और 07.12.2024 को किया जाएगा। इससे पहले उक्त कार्य 04.12.2024 और 05.12.2024 के लिए निर्धारित किया गया था, परंतु 04.12.2024 और 05.12.2024 के लिए निर्धारित अन्य रेलवे परिचालन कार्यों के कारण तिथियों को संशोधित किया गया है। इस अवधि के दौरान निम्नलिखित कोचिंग ट्रेन सेवाएँ प्रभावित होंगी :
ट्रेनों का रद्दकरण
1. ट्रेन नंबर 13504/13503 – बर्द्धमान-हटिया- बर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस (05.12.2024-07.12.2024 को होनेवाली यात्रा)
2. ट्रेन नंबर 03597/03598 – रांची-आसनसोल-रांची मेमू (05.12.2024-07.12.2024 को होनेवाली यात्रा)
ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन
1. ट्रेन संख्या 13320 – रांची-दुमका एक्सप्रेस को 07.12.2024 को मुरी-कोटशिला-बोकारो स्टील सिटी-चंद्रपुरा के बजाय मुरी-बरकाकाना-चंद्रपुरा के रास्ते चलाया जाएगा।
2. ट्रेन नंबर 12020 – रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस को 07.12.2024 को मुरी-कोटशिला-बोकारो स्टील सिटी-चंद्रपुरा के बजाय मुरी-बरकाकाना-चंद्रपुरा के रास्ते चलाया जाएगा।
3. ट्रेन संख्या 13319 – दुमका-रांची एक्सप्रेस को 05.12.2024, 06.12.2024 और 07.12.2024 को चंद्रपुरा-बोकारो स्टील सिटी-कोटशिला-मुरी के बजाय चंद्रपुरा-बरकाकाना-मुरी के रास्ते चलाया जाएगा।
4. ट्रेन नंबर 12019 – हावड़ा-रांची शताब्दी एक्सप्रेस को 06.12.2024 और 07.12.2024 को चंद्रपुरा-बोकारो स्टील सिटी-कोटशिला-मुरी के बजाय चंद्रपुरा-बरकाकाना-मुरी के रास्ते चलाया जाएगा।
5. ट्रेन नंबर 18603 – रांची-गोड्डा एक्सप्रेस को 05.12.2024 और 07.12.2024 को मुरी-कोटशिला-बोकारो स्टील सिटी-चंद्रपुरा के बजाय मुरी-बरकाकाना-चंद्रपुरा के रास्ते चलाया जाएगा।