Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
BIHAR:झारखंड में जल्द ही विधानसभा का चुनाव होने वाला है। ऐसे में झारखंड के राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव को हटाने की मांग उनके ही पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से की जा रही है. वहीं इस मांग को लेकर राष्ट्रीय जनता के पलामू नेता और कार्यकर्ता पटना पहुंच गए, जहां उन्होंने तेजस्वी यादव से भेंट मुलाकात कर संजय सिंह यादव को उनके पद से हटाने का प्रस्ताव रखा।
अध्यक्ष का विरोध कर रहे है कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर झारखंड विधानसभा सीट जीतना है तो, संजय सिंह का बदलाव करना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि पलामू में राजद को सीट मिली, हम लोगों ने कड़ी मेहनत किया लेकिन प्रदेश अध्यक्ष की ओर से कोई भी काम नहीं किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि पैसा लेकर पदाधिकारी बनाते और फिर दो-तीन दिन में उन्हें हटा भी देते हैं।वहीं पलामू जिला अध्यक्ष मोहन विश्वकर्मा ने कहा कि मुझे मेरे पद से अकारण हटाया गया। यही वजह है कि हम लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से मुलाकात की है।