Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
RR IN IPL-2022 FINAL: आरसीबी को रौदकर राजस्थान रॉयल्स आईपीएल के फाइनल में पहुँचा। आरआर ने आरसीबी को क्वॉलीफायर 2 मुकाबले में 7 विकेट से हरा दिया। अब 29 मई को होने वाले फाइनल मुकाबले में आईपीएल ट्रॉफी के लिए राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला गुजरात टाइटंस से होगा।
RR IN IPL-2022 FINAL: आरसीबी को रौदकर राजस्थान रॉयल्स आईपीएल के फाइनल में पहुँचा। आरआर ने आरसीबी को क्वॉलीफायर 2 मुकाबले में 7 विकेट से हरा दिया। अब 29 मई को होने वाले फाइनल मुकाबले में आईपीएल ट्रॉफी के लिए राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला गुजरात टाइटंस से होगा।
आईपीएल क्वॉलीफायर 2 मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर बैंगलौर के 157 रन के स्कोर को मात्र तीन विकेट खोकर 11 गेंद रहते ही जीत लिया। जोस बटलर ने इस टूर्नामेंट की चौथी सेंचुरी ठोंकी।
बटलर ने 6 छक्कों और 10 चौकों की मदद से धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 60 गेंदों में नाबाद 106 रन की पारी खेली। बटलर के इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।
जोस बटलर के अलावा यशस्वी जायसवाल ने 21 रन, संजू सैमसन ने 23 रन का योगदान किया। देवदत्त पडिक्कल ने नौ रन और ने शिमरान हिटमायर ने दो रन की पारी खेली।
आरसीबी की ओर से जोश हैजलवुड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में मात्र 23 देकर दो विकेट चटकाए। वानिंदु हसरंगा ने 4 ओवर में 26 रन देकर एक विकेट हासिल किया।
आईपीएल क्वॉलीफायर 2 में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर बंगलौर को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी पूरे 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 157 रन ही बना सकी। आरआर के गेंदबाजों ने आरसीबी को बांधकर रखा।
सलामी बल्लेबाज विराट कोहली 7 रन और कप्तान डुप्लेसिस 25 रन बनाकर पैलेलियन लौट गए।
रजत पाटीदार ने 42 गेंदों में 3 छक्कों और 4 चौकों की मदद से शानदार 58 रन बनाए।
ग्लेन मैक्सवेल ने दो छक्कों और एक चौके की मदद से 13 गेंदों पर 24 रन बनाकर आउट हुए।
महिपाल लोमरोर 8 रन, दिनेश कार्तिक 6 रन बनाकर चलते बने। शहबाज अहमद ने 12 रन, हर्षल पटेल एक रन और जोश हैजलवुड ने एक रन का योगदान किया।
आरआर की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा और ओबे मकॉय को 3-3 विकेट, ट्रेंट बोल्ट और रविचंद्र अश्विन को 1-1 विकेट मिला। युजवेंद्र चहल महंगे रहे। चहल ने 4 ओवर में 44 रन दिए।
क्वॉलीफायर 2 में आरसीबी को पस्त कर राजस्थान रॉयल्स अब फाइनल में गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी। आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियमं होगा।