Arvind Kejriwal: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के सिंगापुर टूर पर मचा बवाल

Arvind Kejriwal:दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के सिंगापुर टूर का मामला बढ़ता ही जा रहा है। केंद्र सरकार ने उन्हें अब तक सिंगापुर  जाने की अनुमति नहीं दी है। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने नोटिस देते हुए इस पर सरकार से जवाब की मांग की है। केजरीवाल को अगस्त में सिंगापुर में होने वाले वर्ल्ड सिटीज समिट में हिस्सा लेने जाना है। केंद्र सरकार के द्वारा अनुमति नहीं मिलने पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने नाराजगी जाहिर की है।

नाराजगी जाहिर करते हुए केजरीवाल ने कहा कि मैं कोई अपराधी नहीं हूं। मैं मुख्यमंत्री हूं और इस देश का स्वतंत्र नागरिक हूं। मुझे सिंगापुर जाने से रोकने की कोई कानूनी वजह नहीं हो सकती, इसलिए ऐसा लग रहा है कि राजनीतिक कारणों से रोका जा रहा है। उन्होंने पीएम मोदी के नाम एक पत्र लिखते हुए कहा कि बीते एक महीने से अनुमति की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

बता दें कि इससे पहले भी साल 2019 में सीएम अरविंद केजरीवाल को डेनमार्क जाने की इजाजत नहीं मिली थी। वहां उन्हें समिट में जाना था। विदेश मंत्रालय से अनुमति नहीं मिलने के बाद केजरीवाल ने उस समिट को ऑनलाइन संबोधित किया था।

 

56 / 100

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -
Leave a comment
Off