Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
SONIA@WE WILL OVERCOME: काँग्रेस के नव संकल्प चिंतन शिविर में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने गर्जना की ही कि काँग्रेस फिर से कामयाब होगी। इसके लिए पार्टी और कार्यकर्ताओं में जान फूँकने के लिए देशव्यापी अभियान चलाया जाएगा।
SONIA@WE WILL OVERCOME: काँग्रेस के नव संकल्प चिंतन शिविर में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने गर्जना की ही कि काँग्रेस फिर से कामयाब होगी। इसके लिए पार्टी और कार्यकर्ताओं में जान फूँकने के लिए देशव्यापी अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ सोनिया ने कहा कि हम होंगे कामयाब।
सोनिया गांधी ने कहा पार्टी आने वाले समय में देश के कई मुद्दों को उठाएगी। सीडब्ल्यूसी की मीटिंग्स में लगातार इन मुद्दों पर चर्चा होगी। इस दौरान एकजुटता के साथ हम पार्टी में मंथन करेंगे। सोनिया गांधी ने अपने अभिभाषण की अंतिम पंक्तियों में कहा कि वी विल ओवरकम यानि हम होंगे कामयाब, यही हमारा ध्येय और नवसंकल्प है।
इसके साथ काँग्रेस अध्यक्ष ने कम्पैक्ट टॉस्क फोर्स के गठन का एलान किया। ये टॉस्क फोर्स पार्टी के एजेंडे पर पैनी नजर रखकर रिपोर्ट देगा।
हाल के वर्षों का जिक्र करते हुए सोनिया गाँधी ने कहाकि हम जरूर कामयाब होंगे। इसी के साथ उन्होंने कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक एक अभियान छेड़ने का संकल्प लिया। इस संकल्प के तहत दो अक्टूबर को गाँधी जयंती से अवसर
कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक भारत
यात्रा निकाली जाएगी। इस यात्रा में सभी काँग्रेसी भाग लेंगे। इस यात्रा से दरक चुकी हमारे साम्प्रदायिक सौहार्द को फिर से जोड़ने में मदद मिलेगी। इस साथ ही संवैधानिक मूल्यों पर जिस तरह से हमले हो रहे हैं, उसके मूल्यों को लोगों तक पहुँचाया जाएगा। इसके साथ ही इस राष्ट्रव्यापी यात्रा के जरिए देश में हो रही परेशानियों से जनता को रूबरू कराया जाएगा।
सोनिया ने कहाकि कैम्पैक्ट टॉस्क फोर्स के जरिए पार्टी में हो रहे सुधारों पर कड़ी दृष्टि रखी जाएगी। ताकि साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के पार्टी के संगठनात्मक से लेकर अन्य पहलुओं की भलीभाँति समीक्षा की जा सके।
ये कैम्पैक्ट टॉस्क फोर्स पार्टी में नियुक्तियों पर पैनी दृष्टि रखेगा। इस फोर्स के गठन के लिए जल्द ही पार्टी अधिसूचना जारी करेगी।
इसके साथ ही पार्टी एक सलाहकार ग्रुप का गठन करेगी। ये ग्रुप पार्टी के अंदर और बाहर हो रही राजनीतिक गतिविधियों पर पूरी नजर रखेगी। और सुझाव और समाधान के तरीके बताएगा।
अपने भाषण के समापन पर काँग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने कहाकि हम कामयाब होंगे। यहीं हमारा नवसंकल्प है। हम फिर से बुलंदियों को छुऐंगे। यही इस नल संकल्प शिविर का संकल्प है।