Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
Sunny Deol:बॉलीवुड एक्टर और बीजेपी सांसद सनी देओल (Sunny Deol) इन दिनों स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझ रहे हैं। बताया जा रहा है कि अमेरिका में उनका इलाज चल रहा है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, किसी फिल्म की शूटिंग के दौरान सनी देओल (Sunny Deol) को पीठ में चोट लग गई थी। कुछ दिनों तक मुंबई में उनका इलाज जारी रहा लेकिन ठीक नहीं होने पर सनी देओल (Sunny Deol) अमेरिका में जाकर अपना इलाज करवा रहे हैं।
दो हफ्ते पहले ही सनी देओल (Sunny Deol) अमेरिका के लिए रवाना हो चुके थे। यही वजह रही कि वो ना तो राष्ट्रपति चुनाव में वोट डाल सके और ना ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शपथ समारोह का हिस्सा बन सके। अमेरिका में अभी भी सनी देओल (Sunny Deol) का इलाज चल रहा है। ठीक होते ही वो भारत लौटेंगे।
वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो सनी देओल (Sunny Deol) आर बाल्की की फिल्म ‘चुप’ में पूजा भट्ट और दुलारे सलमान के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। उनके पास ‘गदर 2’ और ‘अपने 2’ भी हैं। फैंस उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।
गौरतलब है कि सनी देओल (Sunny Deol) अभिनेता होने के साथ-साथ बीजेपी की सीट पर पंजाब के गुरुदासपुर लोकसभा सांसद भी हैं।