Sushant Singh Rajput: इंजनियरिंग को छोड़कर फिल्मों की दुनिया में आए थे सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) 

Sushant Singh Rajput:बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की दूसरी पुण्यतिथि है। आज ही के दिन 14 जून 2020 को सुशांत का शव उनके आवास पर मिला था। उनके इस तरह से निधन से पूरा देश स्तब्ध रह गया। आज भी सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को याद करके लोगों की आंखे नम हो जाती है। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने अपने बलबूते इंडस्ट्री में खास पहचान बनायी। इंजनियरिंग को छोड़कर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) फिल्मों की दुनिया में आए थे।

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का जन्म 21 जनवरी 1986 को पटना में हुआ था। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई पटना के सेंट कैरेंस हाई स्कूल से की थी। इसके बाद आगे उन्होंने दिल्ली के लेज ऑफ इंजीनियरिंग से अपनी पढ़ाई पूरी की थी। कॉलेज के दौरान ही सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का शौक एक्टिंग और मॉडलिंग की ओर बढ़ा।

सुशांत बैकडांसर के तौर पर काम करने लगे। सुशांत बहुत सी फिल्मों और स्टेज डांस शोज में वो बतौर बैकग्राउंड डांसर नजर आते रहे। सुशांत ने साल  2006 के कॉमनवेल्थ खेलों में भी परफॉर्म किया था। फिर उन्होंने नादिरा बब्बर के एकजुट थिएटर ग्रुप को जॉइन किया था। साल 2008 में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने टीवी सीरियल किस देश में है मेरा दिल से अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इस सीरियल में भले ही उन्होंने साइड एक्टर का किरदार निभाया था लेकिन उनके किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। साल 2009 में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) एकता कपूर के सीरियल पवित्र रिश्ता में लीड भूमिका में नजर आए। इस सीरियल में अंकिता लोखंडे उनके साथ अहम भूमिका में थीं। दर्शकों को सुशांत और अंकिता की जोड़ी बहुत पसंद आयी। इस सीरियल से सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की पॉपुलैरिटी में बहुत इजाफा हुआ।

2013 में अभिषेक कपूर की फिल्म कॉय पो छे से सुशांत ने अपने सिने करियर की शुरुआत की। इस फिल्म में दर्शकों ने उनकी एक्टिंग को खूब सराहा। सुशांत ने वो शुद्ध देसी रोमांस, पीके, ब्योमकेश बख्शी जैसी फिल्मों में दिखे। लेकिन फिल्म एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी से वो सुपरस्टार बन गए। 2019 में रिलीज हुई फिल्म छिछोरे में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने कमाल का प्रदर्शन किया। साल 2020 में सुशांत इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गए। उनके निधन के बाद दिल बेचारा रिलीज हुई थी, जिसमें सुशांत की एक्टिंग देख फैंस के आंखों से आंसू निकलने लगे थे।

63 / 100

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -
Leave a comment
Off