Bihar new Government: तेजप्रताप यादव ने मांगा हेल्थ मिनिस्टरी का मंत्रालय 

Bihar new Government:बिहार में एक बार फिर से जेडीयू ने आरजेडी और कांग्रेस के मिलकर महागठबंधन की सरकार बनाई है। सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की कैबिनेट का जल्द ही विस्तार होने वाला है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरजेडी नेता और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बड़े भाई तेजप्रताप यादव ने फिर से हेल्थ मिनिस्टरी की मांग की है। पिछली सरकार में भी वो स्वास्थ्य मंत्री थे।

तेजप्रताप यादव का कहना है कि उन्हें जरुरतमंदो की मदद करने अच्छा लगता है। ये विभाग से वो परिचित हैं। इसलिए वो चाहते हैं कि इस बार भी उन्हें स्वास्थ्य मंत्री बनाया जाए। तेज प्रताप यादव को यह विभाग फिर से मिलता है तो वे ज्यादा से ज्यादा लोगों का कल्याण कर सकते हैं! बजट के लिहाज से भी यह भारी भरकम विभाग माना जाता है। एनडीए की सरकार में बीजेपी के वरिष्ठ नेता मंगल पांडेय के पास यह विभाग था। माना जा रहा है कि शिक्षा मंत्रालय खुद नीतीश कुमार अपने पास रखेंगे। स्वास्थ्य मंत्रालय आरजेडी के पास जा सकता है।

आपको बता दें कि बिहार की इस महागठबंधन वाली सरकार के 164 विधायकों में जदयू, राजद, कांग्रेस और वाम पार्टियों के साथ निर्दलीय भी शामिल हैं. मंत्रिमंडल की संभावित सूची के मुताबिक, जेडीयू के हिस्से सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रिमंडल सचिवालय, निर्वाचन, ऊर्जा, जल संसाधन, शिक्षा, ग्रामीण विकास, खाद्य आपूर्ति, संसदीय कार्य, सूचना जनसंपर्क, समाज कल्याण, मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन, अल्पसंख्यक कल्याण, योजना एवं विकास, परिवहन, भवन निर्माण, ग्रामीण कार्य विभाग रहेंगे, जबकि राजद के संभावित विभाग वित्त एवं वाणिज्य कर, नगर विकास एवं आवास, उद्योग, स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन, पशु एवं मत्स्य संसाधन, कृषि एवं सहकारिता, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण, श्रम संसाधन, सूचना एवं प्रौद्योगिकी, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण (PHED), राजस्व एवं भूमि सुधार, गन्ना, उद्योग, पथ निर्माण, विधि, पंचायती राज, वन एवं पर्यावरण, कला- संस्कृति एवं युवा विभाग, खान एवं भूतत्व विभाग हो सकते हैं।

 

51 / 100

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -
Leave a comment
Off