राज्य सरकार दे रही महिलाओं को मईया योजना का लाभ, कैंप के बाद अब जल्द होगी ऑनलाइन आवेदन की शुरूवात 

JHARKHAND:झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से महिलाओं के लिए मईया सम्मान योजना की शुरुआत की गई है।इसके पहले चरण के लिए 13 अगस्त तक आवेदन किया जा रहा है। वहीं इसका पहले किस्त की भुगतान महिलाओं को 21 अगस्त को किया जाएगा।

 

मिली जानकारी के अनुसार इस योजना को लेकर बड़ी संख्या में आवेदन मिल रहे हैं पहले ही राज्य की ढाई हजार से अधिक महिलाओं ने इसमें अपनी रुचि दिखाई थी। वहीं अब गांव-गांव घर तक पहुंचाने के लिए सरकार की ओर से अब कैंप लगाकर लोगों किसकी जानकारी दी जा रही है।

इस योजना का लाभ उन महिलाओं को दिया जाएगा जिनकी उम्र 21 से 50 वर्ष के बीच की है। वहीं 50 वर्ष अधिक उम्र की महिलाओं को राज्य में पेंशन दिया जा रहा है।

जो भी महिलाएं इस योजना में इच्छुक है वह बढ़-चढ़कर इस आवेदन को भर अपने पंचायत में जमा कर रही है। योजना के आवेदन के लिए आधार कार्ड वोटर राशन कार्ड बैंक खाता होना जरूरी है यह खाता आधार से लिंक होना चाहिए।

दरअसल कैंप के साथ इस आवेदन को ऑनलाइन की सुविधा भी दी जा रही है 21 अगस्त से पोर्टल के माध्यम से एप्लीकेशन को जमा किया जाएगा। हालांकि अभी ग्रामीण क्षेत्रों में लगाए गए कैंप के जरिए महिलाएं आवेदन कर रही है। साथ ही सरकार की ओर से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है यह नंबर टोल फ्री है योजना संबंधित जानकारी कोई भी महिला इस टोल फ्री नंबर पर ले सकती है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -
Leave a comment
Off