Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
UDHAV THACKERAY RESIGNED: महाराष्ट्र संकट को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने फ्लोर टेस्ट को लेकर बड़ा फैसला सुनाया. कल 30 जून को फ्लोर टेस्ट होना था, लेकिन इससे पहले ही उद्धव ठाकरे ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया।
UDHAV THACKERAY RESIGNED: महाराष्ट्र संकट को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने फ्लोर टेस्ट को लेकर बड़ा फैसला सुनाया. कल 30 जून को फ्लोर टेस्ट होना था, लेकिन इससे पहले ही उद्धव ठाकरे ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफे के बाद उद्धव ने कहाकि उनसे शिव सेना कोई नहीं छीन सकता।
UDHAV THACKERAY RESIGNED: सुप्रीम कोर्ट द्वारा महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का बहुमत परीक्षण का फैसला बरकरार रखने के साथ ही मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सीएम पद से इस्तीफा देने का एलान कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने विधान परिषद की सदस्यता भी छोड़ने की घोषणा की।
फेसबुक के जरिए दिए संबोधन में उद्धव ठाकरे का दर्द साफ नजर आया। उन्होंने कहाकि जिन्हें कुछ भी नहीं दिया, उन्होंने साथ दिया। कांग्रेस-एनसीपी ने हमारा साथ दिया, लेकिन जिनको मैंने दिया, वो नाराज हैं।
जानिए उद्धव ठाकरे ने क्या कहा
उधर इससे पहले महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक के बाद उद्धव ने कहाकि वो संतुष्ट हैं कि उन्होंने आधिकारिक तौर पर औरंगाबाद का नाम संभाजी नगर और उस्मानाबाद का नाम धाराशिव कर दिया है। ये बालासाहेब ठाकरे द्वारा नामित शहर हैं।
-हमने किसानों का कर्ज माफ किया है। जिन्हें कुछ भी नहीं दिया, उन्होंने साथ दिया। जिनको मैंने दिया, वो नाराज हैं। कांग्रेस-एनसीपी ने हमारा साथ दिया।
-मैं एनसीपी और कांग्रेस के लोगों का आभार व्यक्त करना चाहता हूं कि उन्होंने मेरा समर्थन किया। शिवसेना, अनिल परब, सुभाष देसाई और आदित्य ठाकरे की तरफ से ये लोग तब मौजूद थे, जब प्रस्ताव पास हुआ था, जबकि एनसीपी और कांग्रेस के लोगों ने भी प्रस्ताव का समर्थन किया।
आपकी नाराजगी किस बात की है, गुवाहाटी और सूरत जाने की बजाए मुझे बताएं। मैंने हमेशा आपकी भावनाओं का सम्मान किया है। मैं मीडिया में बात करूंगा और आप उसका जवाब देंगे, इसका क्या मतलब है।
मुझे पता लगा है कि मुंबई में बंदोबस्त करने के लिए केंद्र ने सुरक्षाकर्मी भेजे हैं। मैं नहीं चाहता कि शिवसैनिकों का खून बहे, नहीं चाहता कि शिवसैनिक सड़कों पर उतरें।
किसके पास कितनी संख्या मुझे इससे मतलब नहीं, कल शायद वो बहुमत साबित कर दें। मुझे सीएम पद छोड़ने का कोई दुख नहीं।
मैं अप्रत्याशित तरीके से (सत्ता में) आया था और मैं इसी तरह से बाहर जा रहा हूं। मैं हमेशा के लिए नहीं जा रहा हूं, मैं यहां रहूंगा, और मैं एक बार फिर शिवसेना भवन में बैठूंगा। मैं अपने सभी लोगों को इकट्ठा करुँगा। मैं सीएम और एमएलसी पद से इस्तीफा दे रहा हूं। मैं वहां पर गया जहां मुझे जाना नहीं था।
इससे पहले आज देश की सर्वोच्च अदालत ने आदेश सुनाते हुए कहाकि हम कल के फ्लोर टेस्ट को नहीं नहीं रोक रहे हैं। राज्यपाल द्वारा दिया गया बहुमत परीक्षण का आदेश जारी रहेगा। इस आदेश के बाद सीएम उद्धव ठाकरे के बहुमत परीक्षण से पहले ही इस्तीफा देने के कयास लग रहे थे।
कोर्ट के आदेश के साथ ही एमवीए सरकार की विदाई तय हो गई थी। सीएम उद्धव ठाकरे इसे लेकर फेसबुक लाइव के जरिए सामने आए और अपनी बात लोगों के सामने रखी। इससे पहले उन्होंने आज कैबिनेट बैठक कर सहयोगियों का आभार जताया था। इसके बाद से ही उनके इस्तीफा देने की संभावना जताई जाने लगी थी।