Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
UP NIKAY CHUNAV: दूसरे चरण में 53 प्रतिशत मतदान, दोनों चरणों को मिलाकर पड़े 52 फीसदी वोट
UP NIKAY CHUNAV: यूपी नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 53 प्रतिशत मतदान हुआ। पहले चरण में 51 फीसदी वोट पड़े थे। कुल मिलाकर इस बार 52 फीसदी वोट पड़े। कानपुर नगर में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई, वहीं कानपुर देहात में सबसे कम लोगों ने वोट डाले।
UP NIKAY CHUNAV: नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे व अंतिम चरण में बृहस्पतिवार को 53 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। छिटपुट हंगामों और आरोप-प्रत्यारोप के अलावा सभी जिलों में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ। 9 मंडलों के 38 जिलों में सबसे ज्यादा मतदान कानपुर देहात जिले में हुआ। जबकि सबसे कम कानपुर नगर में हुआ। इस चरण में कुल 39146 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम व मतपेटियों में बंद हो गया है। वोटों की गिनती शनिवार को होगी।
UP NIKAY CHUNAV: कानपुर नगर की बिल्होर नगरपालिका परिषद के वार्ड 16, 22 और 25 में तीन मतपेटियों में पानी डाल दिया गया। इससे वहां हंगामा हुआ। कई उम्मीदवारों एवं उनके समर्थकों ने एक दूसरे पर ऐसा करने का आरोप लगाया। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि इन तीनों वार्डों में पुनर्मतदान कराया जाएगा। शुक्रवार को ही तीनों वार्डों में दोबारा मतदान होगा।
UP NIKAY CHUNAV: दोनों चरणों को मिलाकर इस बार 52 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि पिछले चुनाव में 53 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले थे। दूसरे चरण के मतदान की शुरुआत पहले चरण से भी धीमी रही। सुबह 9 बजे तक मात्र 9.41 प्रतिशत मतदाताओं ने ही अपने मत का प्रयोग किया। 11 बजे तक मतदान का आंकड़ा 11 प्रतिशत पार कर गया। तीन बजे तक 40.80 प्रतिशत मतदान हुआ। अंतिम चरण में 7 महापौर, 581 पार्षद, 95 नगर पालिका परिषद अध्यक्ष, 2520 नगर पालिका परिषद सदस्य, 267 नगर पंचायत अध्यक्ष तथा 3459 नगर पंचायत सदस्यों के लिए वोट डाले गए। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने दावा किया कि सभी जगह शांतिपूर्वक ढंग से मतदान हुआ है।
UP NIKAY CHUNAV: गाजियाबाद स्थित मोदीनगर नगरपालिका में एक निर्दलीय सभासद प्रत्याशी के पक्ष में पुलिस रिस्पांस व्हीकल (पीआरवी) से शराब बांटने के आरोप में 3 पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया। तीनों को निलंबित किया गया है। वहीं, लोनी में फर्जी मतदान का आरोप लगाते हुए दो पक्षों में भिड़ंत हो गई। बरेली में बिना वजह मतदान केंद्रों के आसपास घूमने वाले 100 से ज्यादा लोगों को पुलिस ने थाने ले जाकर बैठाया।
कानपुर नगर की बिल्होर नगरपालिका परिषद के वार्ड 16 के मतदान स्थल संख्या 16 वार्ड संख्या 22 के मतदान स्थल संख्या 22 अध्यक्ष पद के मतदान स्थाल संख्या 16,22 एवं 25 पर पुनर्मतदान कराया जाएगा। यहां मतपेटियों में पानी डाल दिया गया था। इससे वहां हंगामा हुआ। कई उम्मीदवारों एवं उनके समर्थकों ने एक दूसरे पर ऐसा करने का आरोप लगाया। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि इन तीनों वार्डों में पुनर्मतदान कराया जाएगा। शुक्रवार को ही तीनों वार्डों में दोबारा मतदान होगा।
जिलेवार वोटिंग प्रतिशत
अयोध्या 52.60
अमेठी 64.90
अंबेडकरनगर 62.86
बाराबंकी 53.40
सुल्तानपुर 59.06
अलीगढ़ 50.58
आजमगढ़ 57.49
इटावा 53.76
एटा 56.72
औरैया 62.56
कन्नौज 64.60
कानपुर देहात 67.37
कानपुर नगर 42.64
कासगंज 59.94
गाजियाबाद 45.52
गौतमबुद्धनगर 57.00
चित्रकूट 55.53
पीलीभीत 62.16
फर्रुखाबाद 56.06
बदायूं 59.56
बरेली 50.49
बुलंदशहर 62.48
बलिया 56.18
बस्ती 57.19
बागपत 63.12
बांदा 57.25
भदोही 60.19
मऊ 50.01
मेरठ 50.01
महोबा 64.91
मिर्जापुर 54.08
शाहजहांपुर 55.48
संतकबीरनगर 62.42
सिद्धार्थनगर 59.78
सोनभद्र 51.39
हमीरपुर 66.90
हाथरस 57.57
हापुड़ 55.94