Sen your news articles to publish at thephotonnews@gmail.com
पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट ने रचा इतिहास , अब गोल्ड की तलाश
Olympic:पेरिस ओलंपिक में भारत एक और पदक पक्का हो गया है। महिला कुश्ती में विनेश फोगाट ने फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया है। भारत की दिग्गज पहलवान विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन किया है और सेमीफाइनल मुकाबले में क्यूबा की पहलवान यूस लेनिस गुजमान लोपेज़ को 5-0 से करारी शिकस्त दी है और फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। क्वाटर फाइनल में भी उन्होंने यूक्रेन की उकसाना लिवाज को 75 के स्कोर लाइन से हराया था ।
कुश्ती की दुनिया में विनेश ने भारत के लिए रचा इतिहास
विनेश फोगाट जो कि भारत की दिक्कत महिला पहलवान है उन्होंने भारत की ओर से ओलंपिक में फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया है। आज से पहले कोई भी महीला खिलाड़ी कुश्ती में ओलंपिक फाइनल तक का सफर तय नहीं कर पाई थी । अब पूरे देश की निगाहें विनेश फोगाट पर होगी जब वह फाइनल मुकाबले में गोल्ड मेडल की उम्मीद से उतरेंगी।
संघर्षों की दुनिया से निकली विनेश फोगाट
अब से कुछ महीने पहले दिल्ली में पहलवान आंदोलन कर रहे थे जिसमें विनेश फोगाट ही मौजूद थी। दरअसल कुश्ती फेडरेशन के खिलाफ विनेश फोगाट खिलाड़ियों के साथ शोषण का आरोप लगा रही थी और सड़कों पर संघर्ष कर रही थी। कुछ ऐसा ही ट्वीट पहलवान बजरंग पूनिया ने उनकी जीत पर किया है और लिखा है कि ” मगर एक बात बताऊं यह लड़की अपने देश में लातों से कुचली गई थी, यह लड़की अपने देश में सड़कों पर घसीटी गई थी, यह लड़की दुनिया जीतने वाली है मगर इस देश में सिस्टम से हार गई थी।”